News PR Live
आवाज जनता की

इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर मोतिहारी के डीएम ने दिए निर्देश, कहा- ‘कदाचारमुक्त परीक्षा का संचालन सुनिश्चित कराएं अधिकारी’

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। बिहार में एक फरवरी से होने वाले इंटरमीडिएट को लेकर मोतिहारी के नगर भवन में केंद्राधीक्षकों एवं संबंधित अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक एवं पुलिस अधीक्षक, डॉ कुमार आशीष के द्वारा इंटरमीडिएट वार्षिक( सैद्धांतिक) परीक्षा – 2022 के सफल संचालन हेतु परीक्षा केंद्रों पर सघन गश्ती करने तथा परीक्षा को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर ब्रीफिंग किया गया। बता दें कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 1 फरवरी 2022 से प्रारंभ होकर 14 फरवरी 2022 को समाप्त होगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से लेकर दोपहर 12:45 तक और दूसरी पाली दोपहर 1:45 से शाम 5 बजे तक होगी। पूर्वी चम्पारण में 54 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं । जिसमें लगभग 55 हजार परीक्षार्थी भाग लेंगे।

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर विधि व्यवस्था दुरुस्त रखें। परीक्षा केंद्रों पर पीने की पानी, शौचालय, बेंच डेस्क, सीसीटीवी कैमरा, वीडियोग्राफी आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि महिला और पुरुष की तलाशी भी सही से हो।

महिला परीक्षा केंद्रों पर एक महिला डॉक्टर की व्यवस्था की जाएगी। वर्तमान में जारी शीतलहर के कारण छात्रहित को ध्यान में रखते हुए इंटरमीडिएट परीक्षा के परीक्षार्थियों को जूता , मोजा पहन कर परीक्षा भवन में प्रवेश करने की अनुमति दी गई है ।परीक्षार्थियों के लिए मोबाइल या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर जाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे ।

- Sponsored -

- Sponsored -

वहीं मोतिहारी हवाई अड्डा चौक स्थित रेलवे गुमटी पर हो रही जाम को ध्यान में रखते हुए जाम से निजात पाने हेतु उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। मास्क , सैनिटाइजर का प्रयोग अवश्य करें । साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी हो।

सभी परीक्षा केंद्रों के बाहर परीक्षा अवधि में दंड प्रावधान संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेंगे। परीक्षा को स्वच्छ ,निष्पक्ष एवं कदाचार रहित वातावरण में संचालन कराने के उद्देश्य से आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष से हर पल मॉनिटरिंग किया जाएगा। जिला नियंत्रण कक्ष में प्राथमिक उपचार से संबंधित दवाओं के साथ चिकित्सक, पैरामेडिकल कर्मी सहित एंबुलेंस एवं अग्निशामक वाहन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने कर्तव्य एवं दायित्व का समय से निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे , साथ ही  स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा का संचालन करना सुनिश्चित करेंगे। वहीं जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक एवं पुलिस अधीक्षक ,डॉ कुमार आशीष,भ्रमण कार्यक्रम के दौरान मोतिहारी शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान का निरीक्षण करने बलुआ चौक पहुंचे। विदित हो कि मोतिहारी शहर में पूर्व में हटाए गए अतिक्रमण वाले क्षेत्रों में अतिक्रमणकारियों द्वारा पुनः अतिक्रमण कर लिया गया है । ज़िला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण को हटाया गया ताकि छात्रों को परीक्षा में पहुंचने में लेट ना हो। वहीं छात्रों में खुशी है इस साल ठंड के कारण जिलाधिकारी ने एक अच्छी पहल किया जिससे छात्रों में खुशी है जूता, मोजा पहन कर परीक्षा देने का अनुमति दिए है।

मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.