अररिया में नेताजी सुभाचंद्र बोस की जयंति पर डीएम ने दी श्रद्धांजलि, प्रशांत कुमार ने पुष्प अर्पित कर किया याद

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आज जयंति है। इस मौके पर अररिया शहर के नेताजी सुभाष चौक पर स्थित आदमकद प्रतिमा पर डीएम प्रशांत कुमार, नगर परिषद के चेयरमैन रितेश राय, पूर्व चेयरमैन अफसाना प्रवीन सहित दर्जनों लोगों ने पुष्प अर्पित की। वहीं इस मौके पर डीएम ने कहा कि हमें आज ऐसे महान पुरुष से प्रेरणा लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आज के युवाओं को नेताजी के बताए रास्ते पर चलने की बहुत जरूरत है। ऐसे महा पुरुष के पद चिन्ह पर चलकर देश आगे बढ़ा है और बढ़ता रहेगा।

बता दें कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारत के उन महान स्वतंत्रता सेनानियों में शामिल हैं जिनसे आज के दौर का युवा वर्ग प्रेरणा लेता है। सरकार ने नेताजी को जन्मदिन को पराक्रम दिवस के तौर पर मनाने की घोषणा की है। सुभाष चंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है। तुम मुझे खून दो, मैं तुम्‍हें आजादी दूंगा, और जय हिन्द जैस नारों से आजादी की लड़ाई को नई ऊर्जा देने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आज 126वीं जयंती है।

अररिया से रविराज की रिपोर्ट

Share This Article