गांधी मैदान में ईद के नमाज को लेकर तैयारी पूरी, DM-SSP ने लिया जायजा, जानिए किस गेट से नमाजी ले सकेंगे एंट्री

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। कल मंगलवार को ईद है। पटना के गांधी मैदान में ईद की नमाज अता की जाएगी। जिसे लेकर आज जिला पदाधिकारी डॉ0 चन्द्रशेखर सिंह और एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने गांधी मैदान का निरिक्षण किया। जिसके बाद कल की व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर अंतिम रूप दिया गया।

बता दें कि ईद का त्योहार दिनांक 3 मई यानि कल मनाया जाएगा। इस अवसर पर गाँधी मैदान में ईद की नमाज अता की जाती है। जिसमें काफी संख्या में लोग भाग लेते हैं। डीएम-एसएसपी ने कहा कि प्रशासन नमाजियों की हर सुविधा का ख्याल रखने के लिए प्रतिबद्ध है। वहीं कोविड के कारण दो साल से यहां नमाज अता नहीं की जा रही थी।

इन गेटों से नमाजी लेंगे एंट्री

बता दें कि कल नमाज अता करने के लिए नमाजियों का आगमन गेट नं. 5, 7 एवं 10 से होगा। तथा वाहन के साथ आने वाले नमाजियों के वाहनों का प्रवेश गेट नं. 5 एवं 7 से होगा। इन वाहनों की पार्किंग गेट नं. 5 एवं 7 के बीच बैरिकेडिंग से की जाएगी। पुलिस अधीक्षक, यातायात की निगरानी में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

DM-SSP ने कहा सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त

नमाज अता करने के वक्त धूल से नमाजियों को कोई परेशानी न हो। इसके लिए गाँधी मैदान में पानी का छिड़काव सुनिश्चित किया गया है। जलापूर्ति की सुदृढ़ व्यवस्था है। कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी द्वारा 04 वाटर एटीएम एवं 12 पानी टैंकर की व्यवस्था की गई है। वहीं DM-SSP ने कहा कि इस अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण के लिए दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिला प्रशासन के अंतर्गत 24×7 जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। ईद के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सम्पूर्ण तंत्र इसके लिए दृढ़संकल्पित है।

इस अवसर पर नगर पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्त्ता आपदा प्रबंधन, अपर जिला दण्डाधिकारी विधि-व्यवस्था, अपर समाहर्त्ता, पुलिस अधीक्षक यातायात, अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर, अध्यक्ष नमाज-ए-इदैन कमिटी, कार्यपालक पदाधिकारी पटना नगर निगम, विद्युत कार्यपालक अभियंता, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी सहित अनेक पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

Share This Article