जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार का ऐलान, गिरफ्तार मुखिया पर होगी बड़ी कार्रवाई

Patna Desk

NEWSPR/DESK : रविवार को सासाराम के दरिगांव में शराब पीते गिरफ्तार 6 मुखिया को पंचायत परामर्श समिति के अध्यक्ष पद से पदच्युत कर दिया जाएगा। इस संबंध में जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने पंचायती राज विभाग को पत्र लिखा है साथ ही सासाराम प्रखंड के BDO को भी निर्देशित किया गया है, कि संबंधित मुखिया को परामर्श समिति से हटाने की प्रक्रिया शुरू की जाए।

डीएम धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि यह एक गंभीर मामला है और शराबबंदी को सफल बनाने के लिए सरकार और प्रशासन कृत संकल्प है ऐसी स्थिति में इस तरह के लोग को पंचायत के सलाहकार समिति में रखना उचित नहीं है इसके लिए वे विभाग के वरीय अधिकारियों को पत्र लिख रहे हैं ताकि जल्द से जल्द शराबी मुखियों पर कारवाई की जाए।बता दे की दरिगांव में कल रविवार को शराब पीते 6 मुखिया, एक पैक्स अध्यक्ष सहित 19 लोगों के गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद मामले पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने कार्रवाई शुरू की है।

Share This Article