मुंगेर: पंचायत में चल रही जन उपयोगी योजनाओं का डीएम ने लिया जायजा, अधिकारियों को लगाई फटकार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर डीएम नवीन कुमार सदर प्रखंड अंतर्गत जानकीनगर पंचायत के वार्ड नम्बर 02, 03, 06 एवं महादलित टोला में सरकारी योजनाओं का जायजा लिया। जानकीनगर पंचायत के वार्ड नम्बर 02 में नल-जल योजना, शिक्षा, स्वास्थ्य, और विकास के लिए चलाए जा रहे योजना की स्थलीय जांच कर उसका हाल जाना। वार्ड संख्या 3 में नल जल योजना के द्वारा पानी नहीं मिलने की ग्रामीणों के द्वारा शिकायत मिलने के बाद डीएम ने संबंधित अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। तो वहीं जानकीनगर मध्य विद्यालय में बच्चों के खातों में राशि नहीं जाने को लेकर शिकायत की तो तत्काल बच्चों को डीवीटी के माध्यम से उनके खातों में पुस्तक एवं पोशाक के लिए दी जानी वाली राशि को लेकर जांच का निर्देश दिया।

सभी बच्चों का खाता सुनिश्चित करने का निदेश दिया। जिला पदाधिकारी ने स्वयं मिलने वाले विभिन्न लाभकारी योजनाओं का लाभार्थी से पूछताछ की। मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल योजना की धरातल पर कमी एवं त्रुटियों का निरीक्षण किया। एक सप्ताह में त्रुटि निराकरण का सख्त आदेश दिया गया। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि योजना का चयन तथा प्राक्कलन तैयार करने के पूर्व स्थल का भौतिक रूप से निरीक्षण करें तथा बिना नली के अनुमोदन का कोई गली योजना स्वीकृत न करे। शिक्षा, पेंशन, राशन, आवास, कल्याण, स्वास्थ्य, आधार की समस्या को चिन्हित कर लोगों तक इसका लाभ पहुंचाने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया। मौके पर जिले के तमाम विभाग के अधिकारी के और स्टाफ मौजूद थे।

मेंगेर से मो.इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article