डीएम डॉ त्यागराजन ने हायाघाट में तटबंध का निरीक्षण किया, कार्य प्रगति में सुधार लाने के निर्देश

Patna Desk

दरभंगा के जिला अधिकारी डॉ त्यागराजन ने हायाघाट में तटबंध का निरीक्षण किया। कार्य की प्रगति में सुधार लाने को लेकर कई दिशा निर्देश दिये। हायाघाट प्रखंड की बागमती नदी के दाहिने तटबंध में हथौड़ी पुल से हायाघाट तक का निरीक्षण किया। उन्होंने सर्वप्रथम बेता घोषरामा एवं हथौड़ी के पास चल रहे स्लूइस गेट निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता एवं कार्यकारी एजेंसी को जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया। वहीं बेता एवं घोषरामा के निरीक्षण के दौरान वहां स्लूइस गेट का निर्माण कार्य को अधूरा पाया।

जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता को अधूरे कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। इनके अलावे जिलाधिकारी ने उन्हें बताया कि रिंग बांध की तरह बनाकर उसे घेर देने का निर्देश दिया ताकि तटबंध एवं पुल बाढ़ के समय क्षतिग्रस्त ना हो। उन्होंने कड़ी चेतावनी देते हुए कार्य की प्रगति में सुधार लाने का निर्देश दिया। इस मौके पर सहायक समाहर्ता अभिषेक पलासिया, अपर समाहर्ता विभूति रंजन चौधरी, अधीक्षण अभियंता बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल हथौड़ी, डिवीजन कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल हथौड़ी वरीय उप समाहर्ता सुश्री टोनी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी तथा कार्यकारी एजेंसी के ठेकेदार भी उपस्थित थे।

Share This Article