मुसलाधार बारिश से टापू में तब्दील हुआ DMCH,पप्पू यादव ने स्वास्थ्य मंत्री को जमकर सुनाया

Patna Desk

Patna Desk: पप्पू यादव की गिरफ्तारी को लेकर कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन लगतार जारी है. वहीं, सरकार से मांग कर रहें हैं कि पप्पू यादव की जल्द से जल्द रिहाई की जाए. इसे लेकर जाप कार्यकर्ताओं ने बीते दिनों विद्यापति मार्ग में अर्धनग्न प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे है.

JAP कार्यकर्ताओं का 'हल्ला बोल', पप्पू यादव की रिहाई के लिए अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन

अब यास तूफान के कारण लगातार बारिश की वजह से डीएमसीएच झील बना हुआ है. यास तूफान ने उत्तर बिहार के सबसे बड़े चिकित्सा संस्थान डीएमसीएच की जलनिकासी व्यवस्था की पोल एक बार फिर खोल दी है. परिसर में भीषण जलजमाव होने से पूरा अस्पताल टापू में तब्दील हो गया है. अस्पताल के इमरजेंसी में पानी घुस गया है और वहां का परिसर तालाब में तब्दील हो चुका है. मरीजों के अलावा चिकित्सक, नर्सें और कर्मियों को जलजमाव के कारण भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है. वहीं दूसरी ओर अस्पताल का मेडिसिन विभाग परिसर पूरी तरह डूब चुका है. परिसर में कई फुट पानी जमा हो गया है.

 

इधर, कई छात्रावासों के मेस में बारिश का पानी प्रवेश कर चुका है. वहीं दूसरी ओर कोरोना वार्ड की ओर जाने वाली सड़क पर कीचड़ पसर गयी है. चिकित्सकों को वहां तक पहुंचने में काफी परेशानी हो रही है. डीएमसीएच में इलाज करा रहे मरीज के परिजनों ने बताया कि तेज बारिश के चलते यहां जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. आज सुबह वार्ड में भी पानी घुस गया है. जिसके चलते काफी परेशानी हो रही है. एक तरफ कोरोना महामारी का खतरा तो दूसरी ओर वार्ड के अंदर पानी का लगना ऐसे में लोगों को समझ में नहीं आ रहा है की अब यहां इलाज कैसे करवाये. ऐसे में मरीजों का इन्फेक्शन का खतरा बना हुआ है.

Image

 

DMCH में जलजमाव की स्थिति को लेकर जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पर जमकर हमला बोला है. साथ ही उन्होंने जलजमाव की स्थिति लेकर एक वीडियो और फोटो भी ट्विटर पर शेयर किया है. पप्पू यादव ने ट्वीट कर लिखा कि” विकास का कमाल, बिहार का तैरता अस्पताल एक दिन की बारिश में डूबा दरभंगा मेडिकल कॉलेज चुल्लू भर नहीं, अब इतना पानी है कि बेशर्म पूरा स्वास्थ्य महकमा डूब मर सकता है! ठीक कहा न मंगल पांडेय जी?

Pappu Yadav Tweet

खैर, इस बात में कोई दोहराई नहीं है कि बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई है. जहां स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को खुद इस गंभीर विषय पर सोचना चाहिये, जनता से मिलकर उमका हाल जानना चाहिए वहां पांडेय जी कभी कभार हा सुध लेते नजर आते है. वहीं, असर की बात की जाए तो आप और हम देख ही रहे है कि कितना असर हो पाया है.

Image

Share This Article