NEWSPR डेस्क। नालंदा में पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय कुण्डलपुर महोत्सव का उद्घाटन ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर सांसद कौशलेन्द्र कुमार, विधान पार्षद रीना यादव, जिला परिषद अध्यक्ष पिंकी देवी उपस्थित रही। इस मौके पर श्रवण कुमार ने कहा कि 2003 से कुंडलपुर महोत्सव की शुरुआत की गई। यह स्थान आस्था का केंद्र है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने सता में आते ही सभी धर्म से जुड़ी आस्था के केंद्र को संरक्षित किया।
वहीं सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि भगवान महावीर ने अहिंसा परमो धर्म का संदेश पूरी दुनिया को दिया है। उन्होंने अपने लिये नहीं बल्कि दूसरे के लिये सब कुछ किया है। भगवान महावीर सबके लिये हैं। MLC रीना यादव ने कहा कि जयंती का अर्थ समझने की जरूरत है। भगवान महावीर के आदर्श को जीवन में उतारने की जरूरत है। जैन धर्म काफी कठिन धर्म है। इनके मानने वाले भी काफी मजबूत स्वभाव के होते हैं।
नालंदा से ऋषिकेश की रिपोर्ट