NEWSPR (आजाद खान ): अरवल के सदर अस्पताल के डॉक्टर्स मरीजों का इलाज जेनेरिक दवा से कर रहे हैं। यहां 100 से भी ज्यादा विभिन्न तरह की जेनेरिक दवा का इस्तेमाल किया जा रहा। साथ ही यह दवा सभी मरीजों को उपलब्ध भी करवाई जा रही। अरवल स्वास्थय विभाग के आदेशानुसार जो मरीज गंभीर रूप से बीमार हैं उनका इलाज इस दवा से किया जा रहा।
इसके साथ ही जिला मुख्यालय सहित अन्य प्रखंड मुख्यालय में भी सरकारी अस्पतालों अन्य तरीकों से मरीजों को स्वास्थय सेवा मुहैया कराया जा रहा है। गंभीर रूप से बीमार मरीजों को लगातार दवा मिल रही है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार भंडार केंद्र पर इस प्रकार का दवा भंडारण के उपरांत वितरण किया जा रहा है।
OPD में कार्यरत डॉक्टर रामनिवास शर्मा के मुताबिक सरकार की गाइडलाइन के अनुसार जेनेरिक दवाएं मरीजों को उपलब्ध कराया जा रहा है। कभी-कभी उपलब्ध नहीं होने पर उन्हें बाहरी दवा मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य के लिए उपलब्ध कराया जाता है। उन्होंने कहा कि अलवर में रोगियों के जरूरत के मुताबिक जेनेरिक दवा
उपलब्ध रहती है।