बिहार की नौकरियों में लागू होगी डोमिसाइल नीति, शिक्षकों की बहाली में स्थानीय युवाओं को मिलेगा लाभ

Jyoti Sinha

पटना, –बिहार के युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया में डोमिसाइल नीति लागू करने का ऐलान किया है। इस नई नीति के तहत बिहार के स्थानीय युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में प्राथमिकता दी जाएगी, जिससे उन्हें रोजगार पाने में बेहतर अवसर मिलेंगे।मुख्यमंत्री ने यह महत्वपूर्ण घोषणा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर की, जिसमें उन्होंने बताया कि शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और स्थानीय अभ्यर्थियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है।

क्या कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने?

मुख्यमंत्री ने अपनी पोस्ट में लिखा:, “नवंबर 2005 में सरकार बनने के बाद से ही हम लोग शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए लगातार काम कर रहे हैं। बड़ी संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। अब शिक्षकों की बहाली में बिहार के निवासियों (डोमिसाइल) को प्राथमिकता देने हेतु शिक्षा विभाग को संबंधित नियमों में आवश्यक संशोधन करने का निर्देश दिया गया है।”

TRE-4 से लागू होगी नई नीति-

नीतीश कुमार ने यह भी स्पष्ट किया कि डोमिसाइल नीति TRE-4 से ही लागू की जाएगी।TRE-4 का आयोजन वर्ष 2025 में किया जाएगा।TRE-5 वर्ष 2026 में आयोजित होगा।इसके पहले STET (Secondary Teacher Eligibility Test) आयोजित करने का भी निर्देश दिया गया है।बिहार के युवाओं को होगा सीधा फायदाराज्य सरकार के इस निर्णय से बिहार के युवाओं को सीधा लाभ मिलेगा। शिक्षक भर्ती में अब अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों की तुलना में बिहार के स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी, जिससे उनके चयन की संभावनाएं बढ़ेंगी।यह निर्णय न सिर्फ शिक्षा व्यवस्था को और अधिक स्थानीय और जवाबदेह बनाएगा, बल्कि बिहार में पलायन रोकने और स्थायी रोजगार सृजन की दिशा में भी एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

Share This Article