डबल मर्डर से मची सनसनी,कलयुगी पुत्र ने किया मां और पिता की निर्मम ह/त्या

Patna Desk

बिहार के पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी के चकिया थाना क्षेत्र के शीतलपुर पंचायत के हताहरपुर गांव में एक दिल को दहला वाली घटना सामने आई है जहां एक कलियुगी पुत्र ने धारदार चीज से अपने माता (सौतेली मां) और पिता की निर्मम हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और पूरे इलाके में सनसनी फैल गई ।और वहां आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी गई है । बताया जा रहा है कि यह घटना रात के समय हुई जब परिवार के अन्य सदस्य किसी काम से बाहर थे। हत्या का कारण मृतक भगवान साह के पहली पत्नी के निधन के बाद उसका दूसरा शादी करना बताया जा रहा है । इस घटना ने पूरे गांव को हिला कर रख दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को उसकी पत्नी व बहन के साथ गिरफ्तार कर लिया है और घटनास्थल पर जांच जारी है।

एसडीपीओ चकिया सत्येंद्र कुमार सिंह-घटना के बारे में जानकारी देते हुए चकिया डीएसपी सक्तयेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि कल देर शाम की ये घटना है ।चकिया थाना क्षेत्र के शीतलपुर पंचायत के हतहतपुर गाँव मे अभिषेक कुमार ने पारिवारिक कलह में अपने पिता भगवान सहह और उनकी दूसरी पत्नी की निर्मम तरीके से किसी धारदार लकड़ी के बेंत से पिट पिट कर हत्या कर दी है ।घटना के बाद मृतिका के शव को मक्के के खेत से वे उसके पिता का शव घर के दरवाजे पर चारपाई से बरामद कर लिया गया है ।भगवान साह के बेटे व बेटी सहित उसके पतोहू को गिरफ्तार कर लिया गया है और किसी अन्य की संलिपता की जांच की जा रही है ।

सत्येंद्र कुमार सिंह डीएसपी चकिया ,वही घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक मृतक भगवान के दूसरे विवाह से उसका बेटा ,बेटी व पतोहू नाराज चल रहे थे और वे अपने पिता पर पूरी संपत्ति उनके नाम पर कर देने का दबाब बना रहे थे जिसके कारण कल भी झगड़ा हुआ था और बात इस कदर बिगड़ गई कि वहां डबल मर्डर जैसी बड़ी वारदात घटित हो गई है ।वही घटना के बाद चकिया पुलिस मौके पर कैम्प कर रही है और एसएफएल की टीम घटनास्थल पर सूक्ष्म जांच में लगी है ।

Share This Article