NEWSPR डेस्क। बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों ने एक बार फिर से कहर बरपाया है. मामला पटना सिटी का है जहां के बाईपास थाना क्षेत्र के लोहा गोदाम छोटी पहाड़ी रोड में देर रात हथियारबंद अपराधियों ने स्कूटी सवार दो युवको को गोली मार दी. आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
हत्या की सूचना मिलते की हरकत में आई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. हत्या का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है. आशंका जताई जा रही है कि आपसी रंजिश को लेकर ही अपराधियों द्वारा दोनों की हत्या की गई है. मृतकों की पहचान अगमकुआं थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी निवासी सौरव अभिनंदन उर्फ गोलू के रूप में की गई है, वहीं दूसरे मृतक की पहचान आलमगंज थाना क्षेत्र के दादर मंडी निवासी चंदन कुमार के रूप में की गई है. मृतक के परिजनों ने हत्या के कारणों को बताने में असमर्थता जताते हुए पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है.
घटना को लेकर परिजनों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ गहरा आक्रोश व्याप्त है. बताया जाता है कि प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करने वाले सौरभ अभिनंदन उर्फ गोलू को किसी ने फोन कर उसे घर से बुलाया था, बाद में सौरव को गोली लगने की सूचना मिली. मृतक सौरव अभिनंदन की परिजन लक्ष्मी ने देवी ने बताया कि मृतक सौरभ जमीन का कारोबार करता था, और उसका कुछ लोगों के साथ विवाद चल रहा था. मृतक चंदन के बड़े भाई राजू कुमार ने बताया कि मृतक चंदन कुमार कंकड़बाग स्थित एक मोटर पार्ट्स की दुकान में काम करता था, और वह अपनी ड्यूटी समाप्त कर स्कूटी पर सवार होकर अपने घर लौट रहा था.
इसी दौरान पुलिस द्वारा चंदन के एक्सीडेंट में घायल होने की सूचना मिली, उन्होंने बताया कि जब वो एनएमसीएच पहुंचे तो चंदन को मृत पाया. मौके पर मौजूद बाईपास थाने के दारोगा सोनू कुमार ने हत्या की पुष्टि करते हुए फिलहाल हत्या के कारणों को बताने में असमर्थता जताई है. दारोगा ने जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन कर लिए जाने का भरोसा दिलाया है. पटना सिटी डीएसपी अमित शरण ने बताया कि लोहा गोदाम छोटी पहाड़ी रोड के पास 6-7 लड़के जुटे थे और किसी बात को लेकर उन लोगों में विवाद हुआ था.
उन्होंने बताया कि विवाद के क्रम में ही अपराधियों ने सौरव अभिनंदन और चंदन कुमार को गोली मार दी, जिससे दोनों की मौत हो गई. डीएसपी ने जमीनी विवाद को लेकर सौरव अभिनंदन की हत्या किए जाने की आशंका जताई है, वही चंदन की हत्या का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है. सिटी डीएसपी ने जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन कर लिए जाने का भरोसा दिलाते हुए अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिए जाने का भी भरोसा दिलाया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन छानबीन में जुटी है.