अगलगी में दर्जनों घर जलकर राख, लाखों की संपत्ति का नुकसान, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद देवहरा पंचायत के घेजना गांव में सोमवार की दोपहर अचानक आग लग गई। जिसमें दर्जनों घर जलकर राख हो गए। आग लगने पर चार दमकल गांव पहुंचे तब तक पीड़ितों के घर पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी। दमकल एवं ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। अगलगी की घटना में लाखों रुपये का नुकसान हो गया। पीड़ित परिवार का रो-रोकर हालत खराब हैं।

बताया जा रहा है कि संजय पासवान के घर से उठी चिंगारी से शारदा पासवान, अजय पासवान, संजय पासवान, मुनिष पासवान, गिरगेश पासवान, दिनेश पासवान, रवि पासवान, योगेश पासवान, गोविंद पासवान, मनोज पासवान, छोटन पासवान, पानपति देवी, रामबली पासवान, दुखद पासवान, रामानुज पासवान, शंभू पासवान, शिवनाथ पासवान, शर्मा पासवान, रूपेश पासवान, शिवबचन पासवान का घर पूरी तरह जलकर राख हो गया। अजय पासवान की बेटी अमृता की 3 मई को शादी है। शादी की लगभग पूरी तैयारी कर ली कर ली गई थी लेकिन सारा घर जलकर खाक हो गया।

वहीं पीड़ित परिवार ने सरकार से आर्थिक सहायता के साथ-साथ मकान उपलब्ध कराने की मांग की है। वहीं मुखिया प्रतिनिधि सुनील सौंदिक गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिले और क्षतिपूर्ति आकलन कराकर सरकारी सहायता दिलाने की बात कही।

औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article