एशियाई रग्बी खेल में सिल्वर जीतने वाली आरती को डीपीआरओ ने किया सम्मानित

Patna Desk

NEWSPR डेस्क।  नवादा : एशियाई रग्बी खेल में सिल्वर जीतने वाली आरती को जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी सतेंद्र प्रसाद ने किया सम्मानित किया । बताते चलें कि आरती कुमारी, पिता संजय कुमार, माता मंजू कुमारी ने एशियाई रग्बी खेल में भारत का नेतृत्व करते हुए सिल्वर मेडल उपविजेता सम्मान प्राप्त की। बिहार से मात्र दो खिलाड़ी इसके साथ सपना कुमारी जो कि मुजफ्फरपुर निवासी है, उनका भी बेहतर योगदान रहा उल्लेखनीय है।

आरती कुमारी वारिसलीगंज के पटेल नगर की निवासी है जो बिना संसाधन के अपने बलबूते पर रग्बी खेल में बेहतरीन प्रदर्शन की है ।सूचना जनसंपर्क कार्यालय में सत्येंद्र प्रसाद जिला जनसंपर्क अधिकारी के द्वारा आरती कुमारी को फूल माला महत्वपूर्ण पाठ्य पुस्तकें एवं मिठाई खिला कर स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि यह बिहार नहीं भारत की गौरव की बात है कि बिना संसाधन के अपने दम पर और अपने लगन से एशियाई रग्बी खेल में भारत का प्रतिनिधित्व किया और उपविजेता का सम्मान दिलाई।

यह प्रदेश और जिले खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत है। स्पष्ट है कि संकल्प रहने पर आप बेहतर खेल का प्रदर्शन कर सकते हैं। एक समय था कि जब लोग कहते थे खेलोगे कूदोगे तो बर्बाद बनोगे। लेकिन आज उल्टी उक्त हो गई है खेल हमारे जीवन से जुड़ गया है और इसका महत्व दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। खेलों के माध्यम से काफीशोहरत हासिल हो रही है। खेल के माध्यम से मानसिक शारीरिक विकास होता है जो कि जीवन के लिए बेहतर होता है ।आज सम्मान समारोह में आरती कुमारी पिता संजय कुमार माता मंजू कुमारी उनकी बहन और रगवी एसोसिएशन के विक्रम कुमार, संतोष कुमार वर्मा खेल अधिकारी के साथ-साथ कई अधिकारी उपस्थित थे ।

नवादा से दिनेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article