NEWSPR डेस्क। सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद से विख्यात डॉक्टर रजनीश कांत ने मुलाकात की है। इस दौरान राज्यपाल ने मोमेंटो देकर उन्हे सम्मानित किया। मुलाकात के दौरान बिहार के समाजसेवी पंकज रंजन, उनके पुत्र सहस्त्र अंशु रंजन, पंकज रंजन के मित्र विकास और आरा के चंदन कुमार भी मौजूद रहे। सभी की ये मुलाकात औपचारिक तौर पर थी।
आपको बता दें कि डॉक्टर रजनीश कांत देश के विख्यात डॉक्टर हैं। वो स्पाइन स्पेस्लिस्ट हैं। देश के बेहतर फिजियोथेरेपिस्ट में शुमार हैं। दरअसल सिक्किम के राज्यपाल को फिजियोथेरेपी से संबंधित समस्या थी, जिनका उन्होंने सफल इलाज किया है। इसके लिये गंगा प्रसाद ने उनको सम्मानित भी किया।