भागलपुर छठ महापर्व शुद्धता का पर्व है इसको लेकर नहाए खाए के दिन से ही लोग आस्था का दुबकी भागलपुर के विभिन्न गंगा घाटों पर लगाते हैं। क्योंकि गंगाजल को लोग पवित्र मानते हैं और इस पर्व में पकवान श्रद्धालु गंगाजल से ही बनाते हैं लेकिन भागलपुर के सभी गंगा घाटों में नल का पानी बहता है यही नहीं भागलपुर के कई ऐसे गंगा घाट हैं जहां पर नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत गंगा घाट को बनाया गया लेकिन गंगा घाटों में नाले का पानी बहता है।
इसको लेकर गंगा स्नान करने आए श्रद्धालु में भी काफी रोष व्याप्त है। श्रद्धालुओं का कहना है कि हम लोग पवित्र होने के लिए गंगा में डुबकी लगाते हैं लेकिन यहां पर गंगा घाट पर गंगाजल के बदले नाली के पानी में डुबकी लगाना पड़ता है। वही नगर निगम के स्थाई समिति सदस्य संजय सिन्हा ने कहा कि यह कार्य नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत हो रहा है इसमें करोड़ का घोटाला हुआ है और यह घोटाला अधिकारी के नजर में हुआ है।