डीआरआई की टीम को मिली बड़ी सफलता, करोड़ो रूपये के सोना के साथ तस्कर गिरफ्तार, मुज्जफरपुर रेलवे स्टेशन के बाहर किया कार्यवाई, लखनऊ का रहने वाला है तस्कर

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। करोड़ो रूपये के सोना के साथ सोना तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। सोना तस्कर को बिहार के मुज्जफरपुर रेलवे स्टेशन के बाहर से डीआरआई की टीम ने धर दबोचा है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने तस्कर से पास से लगभग तीन किलो सोना बरामद किया है. जिसकी कीमत डेढ़ करोड़ के आसपास आंकी जा रही है। मामले में आगे की कार्रवई की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार सोना तस्कर की पहचान उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के निवासी के रूप में किया गया है। सोना तस्कर कोलकत्ता से ट्रेन में सोना लेकर डिलीवरी देने के लिए मुजफ्फरपुर पहुंचा था। ट्रेन से उतरने के बाद जैसे ही वह स्टेशन परिसर से बाहर निकला सूचना के आधार पर पहले से मौजूद डीआरआई की टीम ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया। सोना तस्कर के बारे में पहले से ही सूचना प्राप्त थी जिसके बाद डीआरआई की टीम कार्रवाई के लिए स्टेशन पहुंची थी।

सोना तस्कर को गिरफ्तार करने के बाद उससे पूछताछ की जा रही है। डीआरआई के अधिकारियों की माने तो पूछताछ में कई खुलासे होने की संभावना है। तस्करी से जुड़े चेन को खंगालने का प्रयास किया जा रहा है.

Share This Article