वाहन चालक को हेलमेट पहनने के लिए किया गया जागरूक,यमराज का भेष बदलकर लोगो को हादसे से बचने की सलाह…

Patna Desk

सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह को लेकर शुक्रवार को कटिहार के शहीद चौक पर नेहरू युवा केन्द्र द्वारा यातायात प्रशासन के सहयोग से 17 जनवरी से 23 जनवरी तक सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह मना रही है। इस दौरान शहिद चौक पर यातायात प्रशासन के द्वारा बाइक चालको और वाहम चालको को यातायात नियमो के पालन कराने को लेकर लोगो को जागरूक किया ,इस दौरान यमराज का भेष बदलकर लोगो को हादसे से बचने की सलाह भी दी गई।इस मौके पर एसडीपीओ सदर अभिजीत सिंह,यातायात डीएसपी सद्दाम हुसैन और यातयात पुलिस बल मौजूद रही।

इस मौके पर एसडीपीओ सदर अभिजीत सिंह ने बताया कि 17 से 23 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाई जा रही है,इस दौरान वाहन चालको को सड़क दुर्घटना से बचने के लिए बाइक चलाते समय हेलमेट पहनने की सलाह दी गई। यातायात डीएसपी सद्दाम हुसैन ने कहा कि अभी कड़ाके की ठंड पड़ रही है ऐसे में सडक दुर्घटना में बढ़ोतरी होती है इसका मुख्य कारण है कि बाइक चालक हेलमेट का इस्तेमाल नही करते हूं इसलिए बाइक चालक हेलमेट जरूर पहने। शहीद चौक पर कई बाइक चालको से इस दौरान जुर्माना भी वसूल की गई।

Share This Article