दर्दनाक: कार के साथ जिंदा जल गया चालक, ड्राइविंग सीट पर बची थी केवल राख और हड्डियां

Patna Desk

NEWSPR/PATNA : राजस्थान के अलवर जिले से एक रूह कंपाने वाली तस्वीर सामने आई है। यहां एक ड्राइवर कार में जिंदा जल गया। घटना बानसूर में गांव गूंता व बबेड़ी जाने वाले रास्ते की है। ड्राइवर इस तरह से जलकर राख हो गया है कि अब सिर्फ उसकी हडि्डयां है। घटना गुरुवार रात की है। शुक्रवार की सुबह जब लोग यहां से गुजर रहे थे तो लोगों की नजर कार पर गई। पुलिस को सूचना दी गई। बुरी तरह से जलने की वजह से कार और ड्राइवर दोनों की पहचान मुश्किल हो रही थी।
शार्ट सर्किट की वजह से लगी आग घटनास्थल पर गांव वालों की भीड़ लग गई। आसपास के गांव से भी लोग जुटने लगे। जले हुए कार के नंबर को देख मृतक के बारे में जानकारी मिली। ड्राइवर की पहचान गूंता गांव निवासी 38 वर्षीय विशम्भर यादव के रूप में हुई है। हरसोरा थाना अधिकारी सत्यनारायण ने बताया कि गाड़ी सीएनजी की थी और शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई होगी। पुलिस ने बताया कि ड्राइवर ने बाहर निकलने का भी प्रयास किया होगा , लेकिन वो हादसे का शिकार हो गए।
चालक की केवल हड्डियां बची थींलोगों ने जब कार के अंदर देखा तो वहां केवल ड्राइवर की हड्डियां बचीं थी। जो काफी रूह कंपाने वाली थी। कार की सीट पर व्यक्ति पूरी तरह जल चुका है।  विशम्भर का शरीर कोयला बन गया है। यह दर्दनाक हादसा गुरुवार की देर रात का बताया जा रहा है।

Share This Article