भागलपुर,मालदा रेल मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने भागलपुर स्टेशन के कई विभाग का रुटिन निरीक्षण किया, उन्होंने रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटर आरक्षण काउंटर पैनल पैदल ऊपरी पथ सहित स्टेशन पर चल रहे कई कार्य योजनाओं का जय जलियां और कई दिशा निर्देश देते दिखे। जहां कार्यों में अनियमितता पाई गई वहां कर्मियों को फटकार भी लगाते दिखे।
गौरतलबहो की सुबह भागलपुर दानापुर इंटरसिटी को भी हरी झंडी दिखाकर आईसीएफ से बदलकर एलएचबी रैक सेवा का सुनहरा तोहफा भागलपुर वासियों को देते हुए ट्रेन को रवाना किया। वही रेलवे स्टेशन परिसर में अवैध तरीके से चल रहे दुकानों को भी खाली कराया गया ताकि यात्रियों को आने-जाने में किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े। उन्होंने कोचिंग डिपार्मेंट क्रेउ बुकिंग लॉबी ईस्ट पैनल रूम पानी की व्यवस्था बिजली की व्यवस्था से लेकर सभी मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान दिया।