लोक आस्था का पर्व छठ पूजा को लेकर डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने भागलपुर रेलवे स्टेशन और सुलतानगंज रेलवे स्टेशन का किया निरक्षण

Patna Desk

भागलपुर स्टेशन और सुल्तानगंज स्टेशन का दिपावली पर्व के दुसरे दिन मालदा डिवीजन के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता अपने स्पेशल सैलुन से रेल विभाग के अधिकारियों के साथ पहुंचे इस दौरान मालदा डीवीजन के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने अमृत भारत योजना के तहत भागलपुर रेलवे स्टेशन और सुलतानगंज रेलवे स्टेशन का सोन्दर्य करण का जायजा लेते हुए फेज वन का कार्य जल्द पुर्ण कर लेने का निर्देश दिए और आनेवाले छठ पूजा को लेकर रेलवे स्टेशन परिसर में छठ वर्तिय महिलाओं की अधिक भीड़ होने पर भी आवस्यक दिशा निर्देश दिए इस दौरान मालदा डीवीजन के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने मिडिया को बताया कि अमृत भारत योजना के तहत भागलपुर रेलवे स्टेशन और सुलतानगंज रेलवे स्टेशन का सोन्दर्य करण होना है.

उसी को लेकर आज निरक्षण किया गया है जो फेज वन का कार्य लगभग पुर्ण हो गया और जल्द ही फेज टु का कार्य शुरू किया जाएगा और छठ पूजा को लेकर स्टेशन में छठ वर्तिय महिलाओं की अधिक भीड़ होगी इसके लिए भी सुरक्षा व्यवस्था के लिए भी आवस्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं और दक्षिणी क्षेत्र में 9 बी स्पेशल रेलवे क्रोंसिंग निर्णय होने में कुछ ग्रामीणों ने विरोध किया है जो इस सवाल पर कहा कि फेज टु कार्य के बाद रेलवे कोंसिंग निर्माण का कार्य होना है इसके लिए जो ग्रामीणों को दिग्गत होती है तो उसके देखा जाएगा इसके लिए ग्रामीणों को रेलवे के कार्यो में सहयोग करने की बात कही इस दौरान भागलपुर और सुल्तानगंज स्टेशन मास्टर सीनीयर डीएसओ, सीनीयर डीईई, डीएससी,एएससी, सीनीयर डीएमई, सीनीयर डीई एम एचएम, सीनीयर डीएसटीई सहित आरपीएफ और जीआरपी के इंस्पेक्टर सहित रेल पुलिस कर्मी मौजूद थे.

Share This Article