भागलपुर स्टेशन और सुल्तानगंज स्टेशन का दिपावली पर्व के दुसरे दिन मालदा डिवीजन के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता अपने स्पेशल सैलुन से रेल विभाग के अधिकारियों के साथ पहुंचे इस दौरान मालदा डीवीजन के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने अमृत भारत योजना के तहत भागलपुर रेलवे स्टेशन और सुलतानगंज रेलवे स्टेशन का सोन्दर्य करण का जायजा लेते हुए फेज वन का कार्य जल्द पुर्ण कर लेने का निर्देश दिए और आनेवाले छठ पूजा को लेकर रेलवे स्टेशन परिसर में छठ वर्तिय महिलाओं की अधिक भीड़ होने पर भी आवस्यक दिशा निर्देश दिए इस दौरान मालदा डीवीजन के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने मिडिया को बताया कि अमृत भारत योजना के तहत भागलपुर रेलवे स्टेशन और सुलतानगंज रेलवे स्टेशन का सोन्दर्य करण होना है.
उसी को लेकर आज निरक्षण किया गया है जो फेज वन का कार्य लगभग पुर्ण हो गया और जल्द ही फेज टु का कार्य शुरू किया जाएगा और छठ पूजा को लेकर स्टेशन में छठ वर्तिय महिलाओं की अधिक भीड़ होगी इसके लिए भी सुरक्षा व्यवस्था के लिए भी आवस्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं और दक्षिणी क्षेत्र में 9 बी स्पेशल रेलवे क्रोंसिंग निर्णय होने में कुछ ग्रामीणों ने विरोध किया है जो इस सवाल पर कहा कि फेज टु कार्य के बाद रेलवे कोंसिंग निर्माण का कार्य होना है इसके लिए जो ग्रामीणों को दिग्गत होती है तो उसके देखा जाएगा इसके लिए ग्रामीणों को रेलवे के कार्यो में सहयोग करने की बात कही इस दौरान भागलपुर और सुल्तानगंज स्टेशन मास्टर सीनीयर डीएसओ, सीनीयर डीईई, डीएससी,एएससी, सीनीयर डीएमई, सीनीयर डीई एम एचएम, सीनीयर डीएसटीई सहित आरपीएफ और जीआरपी के इंस्पेक्टर सहित रेल पुलिस कर्मी मौजूद थे.