NEWSPR डेस्क। अरवल में होली पर्व को लेकर इन दिनों अवैध शराब के निर्माणकर्ता एवं विक्रेताओं पर पुलिस प्रशासन खास नजर रख रही है। साथ ही शराब अधिनियम को लेकर सख्त बिहार सरकार के द्वारा जारी फरमान में अब अवैध शराब निर्माण के ठिकाने पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है। इसी क्रम में शनिवार को करपी प्रखंड के किंजर थाना क्षेत्र के किंजर महादलित टोला में छापेमारी की गई। साथ ही ड्रोन कैमरा के माध्यम से शराब के ठिकानों पर सर्च अभियान चलाई गई। इस छापेमारी दल में अरवल उत्पाद विभाग, एलटीएफ टीम, एएसआई कुंदन कुमार किंजर थाना अध्यक्ष दुर्गानंद मिश्र, एसआई सेराज आलम सहित कई पुलिस बल शामिल थे। सर्च अभियान के दौरान किंजर महादलित टोला से 200 लीटर जावा महुआ जब्त की गई। जिसे मौके पर ही विनष्ट कर दी गई।
साथ ही थाना क्षेत्र के बारह माइल स्थित आजाद नगर में भी अवैध शराब निर्माण के खिलाफ सर्च अभियान चलाई गई। वहां भी लगभग 2 लीटर महुआ निर्मित शराब, एक व्यक्ति के घर से बरामद हुई। वहीं इस बरामदगी को लेकर किंजर थाना अध्यक्ष दुर्गानंद मिश्र ने बताया कि जिस व्यक्ति के घर से शराब जब्त की गई है, उस व्यक्ति पर शराब अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। साथ ही किंजर थानाध्यक्ष ने कहा कि, यह सर्च अभियान लगातार जारी रहेगी और इस धंधे में संलिप्त व्यक्तियों को कभी नहीं बख्शा जाएगा।
अरवल से आजाद खान की रिपोर्ट