नशे के आदी बेटे ने अपनी ही 75 वर्षीय मां की गला रेतकर कि हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Patna Desk

राजगीर थाना क्षेत्र के सबलपुर गांव में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां नशे के आदी बेटे ने अपनी ही 75 वर्षीय मां की गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

मृतका साखो देवी (75) अपने परिवार के साथ राजगीर में रहती थीं। उनका बेटा अजित कुमार उर्फ बंडा नशे का आदी था और आए दिन अपनी मां से नशे के लिए पैसे की मांग करता था। जब मां ने पैसे देने से इनकार कर दिया, तो आरोपी ने गुस्से में आकर धारदार हथियार से उनकी गला रेतकर हत्या कर दी।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। राजगीर डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे गहन पूछताछ की जा रही है। वही लगातार राजगीर में हो रहा है अपराधी घटना के बाद राजगीर के लोग काफी समय हुए हैं।

Share This Article