बिहार में ड्रग कारोबार, पश्चिम बंगाल और नेपाल के रास्ते पाकिस्तान भेज रहा है नशीली दवाओं की खेफ

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK- देशभर में पंजाब हरियाणा के बाद सबसे अधिक स्मैक और नशीली दवाओं की खेफ इन दिनों बिहार में खपाने का काम आतंकी संगठनों द्वारा किया जा रहा है.

उत्तर बिहार के अधिकांश जिलों में इन दिनों युवा स्मैक की चपेट में आ गए हैं बिहार और झारखंड के अधिकांश जिलों में स्मैक पश्चिम बंगाल से जा रही है.

इस तरह का खुलासा पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर पुलिस कई बार कर चुकी है अब तक जितने भी बार ब्राउन शुगर स्मैक और नशीली दवाओं के खेफ जब भी पकड़ा गया है उनका कनेक्शन पाकिस्तान से ही जुड़ा हुआ निकलता है.

2 साल पहले अररिया जिले के फारबिसगंज स्थित एक बड़े तस्कर के पास से 10 करोड़ से अधिक के मूल्य के स्मैक को पुलिस ने पकड़ा था पूछताछ में पता चला था कि उन्हें बांग्लादेश के एक व्यवसाई ने कोरियर बॉय के रूप में सप्लाई देने के लिए दिया था.

इसी तरह डीआरडीए ने भी ढाई साल पहले केहाट सहायक थाना क्षेत्र के लाइन बाजार स्थित एक निजी होटल बेलौरी के रहने वाले युवक को ब्राउन शुगर की बड़ी खेप के साथ पकड़ा था उसका भी कनेक्शन पाकिस्तान से ही निकला था हाल के दिनों में जितने भी स्मैक की पकड़ हुई है उसका भी कनेक्शन पाकिस्तान सही मिल रहा है.

Share This Article