NEWSPR /DESK : दलसिंहसराय।पुलिस ने बुधवार की रात गश्ती के दौरान शराब के नशे में मारपीट करने के दौरान तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। साथ ही युवकों की स्विफ्ट डिजायर कार संख्या बीआर01ईपी/6169 को भी जब्त कर मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है। एसएचओ कुमार ब्रजेश के निर्देश पर थाने के एसआई अमरेन्द्र कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में दलसिंहसराय विद्यापतिनगर रोड में पेट्रोल पंप के पास पहुंची पुलिस ने यह कार्रवाई की। इसमें धराए युवक तेघड़ा थाने के बरौनी 1 निवासी पारिजात सुमन, विद्यापतिनगर थानाक्षेत्र के मलकलीपुर गांव के मुरारी सिंह उर्फ मनीष प्रसाद सिंह व विवेक कुमार को आरोपित किया गया है।
पुलिस केवटा पेट्रोल पंप के पास पहुंची तो स्विफ्ट कार पंप के बाहर खड़ी थी और तीनों आपस मे उठापटक कर रहा था। पुलिस बल व स्थानीय लोगो के सहयोग से कार सहित तीनों को पुलिस ने कब्जे में लिया और तीनों का ब्रेथ एनालाइजर मशीन और फिर सदर अस्पताल में जांच में अल्कोहल लेने की पुष्टि हुई।