NEWSPR डेस्क। बिहार में गया जिले के शेरघाटी कोर्ट में शराब पीकर हंगामा करने वाले एक सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी एसआई को नशे की हालत में कोर्ट परिसर में हंगामा करने के बाद वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने पकड़कर कोर्ट के लॉकअप में बंद कर दिया गया था। बाद में ब्रेथ एनालाइजर से जांच कराई गई और रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे जेल भेज दिया गया। शेरघाटन थाने में तैनात 2009 बैच के एसआई पवन मिश्रा पर शराब पीने के बाद गुरुवार को कोर्ट में हंगामे का आरोप लगा था। जिसके बाद उसे शुक्रवार को गया की विशेष आबकारी अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे गया सेंट्रल जेल भेज दिया गया।
पुलिस के मुताबिक एसआई पवन मिश्रा एक आरोपी को सहायक मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी बिमलेंदु कुमार की अदालत में पेश करने के लिए शेरघाटी सिविल कोर्ट गए थे। एसआई ने वहां शोर-शराबा किया और कोर्ट रूम में प्रवेश करने से पहले अदालत के कर्मचारियों के साथ उनकी बकझक हो गई। जिसके बाद सहायक मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के आदेश से एसआई का ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट किया गया। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एसआई को गिरफ्तार कर लिया गया और पुलिस को सौंप दिया गया।
इधर, गया की पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने जानकारी दी है कि आरोपी एसआई को शो-कॉज जारी करने के साथ ही निलंबित कर दिया है। नोटिस का जवाब मिलने के बाद उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की जाएगी। इस मामले में शेरघाटी अदालत के एक कर्मचारी की शिकायत के बाद मामला भी दर्ज किया गया है। शिकायत में सरकारी काम में बाधा डालने और कोर्ट कर्मचारी के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगाया है।