पटनाः- बड़ी खबर बेगूसराय से आ रही है। जहां कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है। खबर आ रही है कि पुलिस के एक वरीय अधिकारी भी कोरोना की चपेट में आ गये हैं। खबर है कि एक डीएसपी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं डीएसपी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गयी है। बताया जा रहा है कि डीएसपी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अगले तीन दिनों तक लिए एसपी कार्यालय को बंद कर दिया गया है। इस बीच एसपी समेत कार्यालय के तमाम पदाधिकारियों और जवानों के सैंपल जांच के लिए भेजा गए हैं।
ये भी पढ़ें- बिहार विधानसभा को लेकर सुशील मोदी ने कह दी बढ़ी बात, जाने नीतीश कुमार को लेकर क्या कहा
वहीं बुधवार को बिहार स्वास्थ्य विभाग के तहत से जारी किए गए कोरोना के अपडेट में बताया गया कि बिहार में कोरोना के 130 नए मरीज मिले हैं। जिसके बाद बिहार में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 8180 हो गई है। आपको बता दें कि बिहार में बुधवार को 130 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई। राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 8050 हो गयी जबकि मृतकों की संख्या 54 हो गयी।