नेशनल हाईवे पर बस पलट जाने से बीएसएफ के रिटायर्ड जयप्रकाश ठाकुर की पत्नी की दर्दनाक मौ/त

Patna Desk

पटना में नेशनल हाईवे पर बस पलट जाने से बीएसएफ के रिटायर्ड जयप्रकाश ठाकुर की पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई ۔जयप्रकाश ठाकुर हजारीबाग से अपनी पत्नी के साथ पटना लौट रहे थे ۔बस में कुल 45 यात्री सवार थे ۔कई यात्रियों की मामूली चोट आयी. बस दुर्घटना के बाद यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो गया.बिहार की राजधानी पटना में बुधवार की सुबह एक बस के पलट जाने से बीएसएफ के रिटायर्ड इंस्पेक्टर की पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई है ۔۔बस हजारीबाग से पटना आ रही थी ۔बताया जाता है कि बस में कुल 45 से ज्यादा लोग सवार थे ۔हजारीबाग से बस खुली थी और पटना लौट रही थी ۔

पटना के बाईपास थाना क्षेत्र के पैजावा के पास बस अचानक पलट गई۔इसके बाद बस में अफरा ۔ तफरी मंच गयी ۔बस के अंदर फंसे लोग बस कि खिड़की तोड़कर अपनी जान बचाने लगे ۔बस की तस्वीर भी देख सकते हैं दर्जनों यात्री के चप्पल बस में ही इधर-उधर बिखरे हुए हैं ۔ आधे घंटे बाद पटना के ट्रैफिक पुलिस पहुंची इसके बाद घायल महिला यात्री को इलाज के लिए पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया ۔जहां डॉक्टरों ने महिला को डेथ घोषित कर दिया۔۔बस में सवार बीएसएफ रिटायर्ड इंस्पेक्टर जयप्रकाश ठाकुर ने बताया कि अपनी पत्नी आशा देवी के साथ हजारीबाग शादी समारोह में गए थे ۔हजारीबाग से बस पकड़ कर पत्नी के साथ पटना लौट रहे थे ۔बस ड्राइवर की लापरवाही के कारण बस दुर्घटना हुई है ۔

बस ड्राइवर सड़क नेशनल हाईवे से बस को नीचे वाले सड़क लाइन में उतारना चाह रहा था ۔जैसे ही बस नीचे उतारने लगा बस पलट गई ۔۔और अस्पताल में इलाज के दौरान पत्नी की मौत हो गई है ۔वहीं पटना जीरोमाइल यातायात पुलिस के सहायक पुलिस सब इंस्पेक्टर शशि कुमार सिंह ने बताया कि बस दुर्घटना हुई है ۔बस पलट गई थी जिसके कारण एक महिला की मौत हो गई है ۔۔۔पटना का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल है लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो जाती है अस्पताल में ट्राली कर्मचारी नजर नहीं आ रहे हैं और नहीं अस्पताल में एक एंबुलेंस की व्यवस्था की गई ۔मृतक महिला आशा देवी के परिजनों ने आरोप लगाया है कि 1 घंटे से ज्यादा समय बीत गए अस्पताल में लेकिन एक एंबुलेंस की भी व्यवस्था अस्पताल से नहीं की गई ۔प्राइवेट एंबुलेंस की व्यवस्था करके डेड बॉडी को घर ले जा रहे हैं.

Share This Article