बूढ़ी गंडक नदी में तीन बार बाढ़ का पानी आने से चारों ओर बनी कटाव की स्थिति

Patna Desk

मोतिहारी के सुगौली प्रखंड़ से बहनेवाली सिकरहना बूढ़ी गंडक नदी में तीन बार बाढ़ का पानी आने से चारों ओर कटाव की स्थिति ज्यादा उत्पन्न हो गई। नदी किनारा काटते हुए तट पर बसे लोगों में भय व्याप्त है। माली पंचायत के ग्रामीणों में कटाव को देखकर डर बना हुआ है। गौरतलब हो कि सिकरहना बूढ़ी गंडक नदी किनारे बसे लालपरसा धूमनी टोला,कचहरिया टोला,डुमरी सहित अन्य गांव के लोग बाढ़ व कटाव की मार को झेलते आ रहें हैं। ना तो इन्हें कोई पुछने वाला‌ और ना ही कोई देखने वाला‌ अपनी बेबसी पर आंसू बहाने के सिवाय और कुछ नहीं बचा है इन लोगों के पास।

ग्रामीण रामविनय चौधरी,श्रद्धा ब्रिज सहनी,हरिशंकर सहनी ने बताया कि नदी में पानी कम होने से इस बार कटाव ज्यादा देखने को मिल रहा है। नदी का रुख गांव के ठीक सामने आकर अपना आसियाना बना चुका है। विडंबना की बात यह है कि आज तक रिंग बांध नहीं बनवाया गया। साथ ही ससमय रहते वक्त में भी इसपर आला अधिकारियों का इस पर कोई ध्यान नहीं है।

Share This Article