मुंगेर मे आई तेज आंधी से एक पेड़ एक खपड़ैल घर के ऊपर गिरा, घर मे सो रही महिला की मौ/त

Patna Desk

मुंगेर जिला मे रामनगर थाना क्षेत्र के नौआगढ़ी सिंहेश्वर टोला निवासी मजदूरी का काम करने वाले दिव्यांग विजय मंडल अपनी पत्नी लीला देवी और चार बच्चों के साथ सोया हुआ था ।

पर देर रात आए आंधी में उसके घर के पीछे मोहागनी का एक पेड़ था जो उस आंधी के चपेट में आ उस घर पे ही गिर गया और जिस कारण पूरा का पूरा घर भरभरा कर गिर गया और जिसके नीचे परिवार के लोग दब गए पर महिला लीला देवी को ज्यादा चोटें आई और उसकी वहीं मौत हो गई , जबकि परिवार के अन्य सदस्य घायल हो गए । महिला की मौत के बाद पूरे घर में मातम छा गया । मृतक का पति जहां मजदूरी करता था वहीं पर मृतक महिला भी मजदूरी कर घर चालने में अपने पति की मदद करती थी ।

Share This Article