ड्राइवर की सूझ बूझ से वैशाली सुपर फास्ट ट्रेन बड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से बची, रेल पटरी टूटा, परीक्षार्थी रेल यात्रियों को मजबूरन पैदल जाना पड़ा बेगुसराय

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बेगूसराय वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन बड़ी दुर्घटना होने से बची। ड्राइवर की सूझबूझ ने हजारों यात्री व छात्रों की बचाई जान। बताते चले की बेगूसराय के लाखो रेलवे स्टेशन से पूर्व पटरी टूटने से वैशाली ट्रेन बड़ी दुर्घटना से बच गई। वैशाली ट्रेन अपने नियत समय से खगड़िया से खुली और बेगूसराय से पूर्व अचानक रुक गई। यात्रियों मे अफरातफरी मच गई। सभी यात्री इंजन की और भाग रहे थे। वहा जाकर देखा गया तो टूटी पटरी पर इंजन गुजर चुकी थी।

बताया जा रहा है कि अचानक ट्रेन रुकने से लोग इंजन कि ओर गये तो पता चला हम जिस ट्रेन से यात्रा कर रहे हे वो ड्राइवर कि सूझबूझ से बड़ी दुर्घटना से बच गई। यदि समय से ड्राइवर द्वारा ब्रैक नहीं लगाया जाता तो बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती थी। ड्राइवर को सभी ने सराहरणीय कार्य बताते हुए धन्यवाद दिया। वहीं बेगूसराय मे स्नातक कि परीक्षा देने खगड़िया, साहेबपुर कमाल, लखमिनिया से हजारों छात्र जाते है। केवल खगड़िया कि बात कि जाय तो यहां से केवल तिन सौ से अधिक छात्र परीक्षा देने इसी ट्रेन से यात्रा कर रहे थे। छात्राओं के साथ अभिभावक भी इस घटनां के बाद पैदल ही बेगुसराय जाने को मजबूर हुए।

करीब डेढ़ घंटे के बाद किसी तरह पटरी को कुछ ठीक कर धीरे धीरे वैशाली ट्रेन को पास किया गया और युद्ध स्तर पर पटरी को ठीक करने का कार्य किया जा रहा है। आरपीएफ व टिकट कलेक्टर ने भी निभाया अपना फर्ज। जहा पटरी टूटने से यात्रियों मे भगदर हुई वही आरपीएफ व टिकट कॉलेक्टर द्वारा अभी को धैर्य बनाये रखने का आस्वाशन दिया गया और छात्र -छात्राओं व उनके अभिभावकों को समय से परीक्षा हाल तक जाने के लिए सड़क मार्ग से जाने कि सलाह व रास्ता भी दिखाया गया

Share This Article