समस्तीपुर पुलिस ने फर्जी आईपीएस ऑफिसर पर कसा शिकंजा, आईपीएस बनकर लड़की से जालसाजी, प्यार में फंसाकर ऐसे रचा खेल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। समस्तीपुर में फर्जी आईपीएस ऑफिसर को पुलिस ने अपने शिकंजे में लिया है। एक महिला की शिकायत पर इस फर्जी आईपीएस का खुलासा हुआ है। वहीं नकली ऑफिसर के पास से नकली ड्रेस, एक रिवाल्वर, गोली, लैपटॉप और मोबाइल बरामद किया गया है। दरभंगा के पतौर इलाके में रहने वाला ये फर्जी अधिकारी पहले भी भी जेल जा चुका है और इस बार फिर पुलिस के शिकंजे में आया है।

जानकारी के मुताबिक कि महिला ने युवक पर फर्जी आईपीएस बन शादी का झांसा देकर यौनशोषण का आरोप लगाया। महिला की शिकायत के बाद पुलिस कप्तान मानवजीत सिंह ढिल्लों के निर्देश पर सदर डीएसपी शेहबान हबीब फाकरी के नेतृत्व में गठित टीम ने छापेमारी कर फर्जी आईपीएस को गिरफ्तार कर लिया गया।

वहीं गिरफ्तार फ़र्ज़ी आईपीएस की पहचान अविनाश कुमार मिश्रा के रुप मे की गई है। फर्जी आईपीएस के इतिहास को भी खंगाला जा रहा है। जिसमें पता चला है कि यह फर्जी आईपीएस बनने के आरोप में पहले भी एक बार जेल जा चुका है। युवक कभी अपना नाम अमित झा तो कभी अमन परासर तो कभी दिलखुश बताता है।

Share This Article