एटीएम से निकले डुप्लीकेट नोट, लोगों ने किया जमकर हंगामा

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। पटना / बेगुसराय एक तरफ लोग रूपये निकलने के लिये घंटो लाइने में लगे रहते है उसके बाद जब रूपये निकालने की बारी आई और ऐसे में अगर एटीएम से नकली नोट निकलने लगे तो क्या होगा।

ऐसा ही मामला बिहार के बेगुसराय में देखने को मिला जहाँ इंडिया एटीएम से जाली नोट निकला। जिसे देखने के बाद लोगो ने जमकर हंगामा किया और मामले कि जानकारी पुलिस को दी. वही मामले कि जानकारी मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने एटीएम को बंद करवा दिया और अक्रोसित लोगो को शांत करवाया।

बताते चले कि मामला बिहार के बेगुसराय जिले का है जहाँ के गढ़पुरा बाजार के इंडिया एटीएम से डुप्लीकेट रुपये निकलने लगा. जिसके बाद से लोगों के बीच आक्रोश व्याप्त हो गया है. बैंक से निकलने वाला नोट पूरी तरह से फोटो स्टेट सा दिख रहा था इसके साथ साथ दो नोट का सीरियल नंबर भी एक था जिससे ग्राहकों की परेशानी भी बढ़ गई है.

बताते चले कि कोरैय पंचायत के हरखपुरा निवासी धीरज झा गढ़पुरा बाजार के इंडिया एटीएम से एक हजार रुपये का निकासी किया था. इसमें पांच-पांच सौ के दो नोट निकले थे. इसमें से एक पांच सौ का नोट नकली पाया गया. वहीं कुछ देर बाद जब कोरियामा निवासी रघुनंदन महतो का पुत्र घनश्याम कुमार उसी एटीएम से एक हजार रुपए निकलाने गया तो उसको भी दो नोट मिले जिसमें एक नोट डुप्लीकेट था.

सैकड़ों लोगों की जुटी भीड़ जमा हो गई। इस दौरान सबसे खास बात यह थी कि दोनों नोट का सीरियल भी एक था यानी सीधा तौर पर कहा जाए तो नोट का फोटो कॉपी एटीएम में रखा हुआ था.

इस सम्बंध में पीड़ित ने बताया कि एटीएम से डुप्लीकेट नोट निकलने के बाद एटीएम में लिखे कंपनी के टोल फ्री नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की पर वो नॉट रिचेबल बता रहा था.

Share This Article