एनडीए के बिहार बंद के दौरान भागलपुर में एनडीए कार्यकर्ताओ ने किया कुछ ऎसा जिसे देख सब रह गए हैरान

Jyoti Sinha

भागलपुर प्रधानमंत्री की मां के खिलाफ अपमानजनक शब्द का प्रयोग किए जाने को लेकर एनडीए घटक दल के द्वारा आज बिहार बंद कराया गया, बिहार बंद के दौरान भागलपुर में एक मानवीय पहलू भी देखने को मिला, जब बंद के दौरान एक एम्बुलेंस जाम में फस गया तो सड़क पर बैठे एनडीए कार्यकर्ता सड़क से उठकर एंबुलेंस को रास्ता दिखाते दिखे.

साथ ही बंद के दौरान सड़क पर ऑटो टोटो वाले से भी हाथ जोड़कर आज प्रधानमंत्री के मां के सम्मान में आवाजाही नहीं करने की अपील करते दिखे,इस दौरान एंबुलेंस को रास्ता दिखा रहे कार्यकर्ताओं ने साफ कहा कि हमारा बंदी प्रधानमंत्री की मां सहित हर एक माँ के सम्मान में है, एनडीए के कार्यकर्ता मानवीय हित के लिए कार्य करते हैं.

Share This Article