NEWSPR DESK- कहां जाता है प्यार अंधा होता है और जब प्यार परवान पर चढ़ता है तो सब कुछ भूल जाता है इस प्यार में ना तो जात पात देखा जाता है नहीं धर्म देखा जाता है ऐसा ही मामला एक भागलपुर से आया है आपको बता दें कि कोचिंग क्लास के दौरान पहले प्यार हुआ फिर उसके बाद बात शादी तक पहुंच गए.
आपको बता दें कि भागलपुर का रोहित और बांका के काजल की प्रेम कहानी इन दिनों मोहल्ले में चर्चा का विषय बना हुआ है.
आप बता दें कि काजल रोहित को बहुत पसंद करती थी और वह रोहित को बता नहीं रही थी लेकिन रोहित ने इशारों इशारों में बात को समझ गया और रोहित ने खुद ही प्रेम का इजहार कर दिया उसके बाद से दोनों मिलने लगे और अपना प्रेम कहानी शुरू कर दिया इसी दौरान जब समाज को पता चला तो दोनों ने मंदिर में जाकर शादी कर ली.
आपको बता दें कि लॉकडाउन में कोचिंग संस्थान बंद होने के कारण ऑनलाइन पढ़ाई के साथ दोनों में प्यार भी गहराता चला गया आपको बता दें कि भागलपुर के सुल्तानगंज के कुमारपुर गांव निवासी रोहित सुल्तानगंज बाजार और बांका के झगरा नहर मोड़ पर दीशा फिजिक्स नामक कोचिंग का संचालन करता है वहां बांका के शंभूगंज प्रखंड के बिरनौधा गांव की काजल पढ़ने आती थी.
गुरु और छात्रा की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है इस पर गंदी टिप्पणियों के बाद खुद शिक्षक रोहित ने एक ऑडियो जारी किया जिसमें उसने कहा कि हम दोनों ने प्रेम विवाह किया है शादी के बाद दोनों के परिजनों रोहित और काजल को स्वीकार कर लिया है कृपया कर आप लोग गलत टिप्पणी ना करें.