प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश आज पहुंचेंगे समस्तीपुर,9 अरब 37 करोड़ से अधिक कि योजनाओं का करेंगे….

Patna Desk

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज, सोमवार को समस्तीपुर जिले में अपनी प्रगति यात्रा के तहत कई महत्वपूर्ण विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। कुल 9 अरब 37 करोड़ 46 लाख 48 हजार रुपये की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा। इनमें से 5 अरब 8 करोड़ 22 लाख 9 हजार रुपये की 51 योजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा, जबकि 4 अरब 36 करोड़ 64 लाख 25 हजार रुपये की 147 योजनाओं का शिलान्यास होगा।

इन योजनाओं में बिहार राज्य पुल निगम, पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण विकास, सात निश्चय, पंचायती राज, शिक्षा, मनरेगा और सड़क जैसे विभिन्न विभागों की योजनाएं शामिल हैं।सीएम की यात्रा की रूपरेखा के अनुसार, वे सबसे पहले उजियारपुर प्रखंड के रायपुर गांव में डिस्ट्रिक्ट इमरजेंसी रिस्पांस फैसिलिटी कम ट्रेनिंग सेंटर और 100 शैय्या वाले डॉ. भीम राव अंबेडकर राजकीय कल्याण छात्रावास का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद विभिन्न विभागों की विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री फिर कल्याणपुर प्रखंड के बासदेवपुर गांव जाएंगे और वहां पर्यटन विभाग द्वारा प्रस्तावित सौंदर्यीकरण और जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण करेंगे।समस्तीपुर-दरभंगा एनएच 32 पर आरओबी और समस्तीपुर पूसा पथ पर लेवल क्रांसिंग संख्या 53ए के आरओबी का शिलान्यास करने के बाद, वे वारिसनगर प्रखंड के शेखोपुर गांव में तालाब का भ्रमण करेंगे और वहां मत्स्य अंगुलिकाओं का संचयन करेंगे। यात्रा के दौरान, सोलर स्ट्रीट लाइट्स का निरीक्षण भी किया जाएगा और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का शिलान्यास किया जाएगा।

Share This Article