गोपालगंज में जनसंपर्क के दौरान भीड़ में घुसी बोलेरो, 7 लोगों को कुचला, दो लोगों की मौत

Patna Desk

NEWSPR डेस्क । गोपालगंज में पंचायत चुनाव के दौरान जनसंपर्क कर रहे भीड़ में अचानक बोलेरो घुस गया। इस अनियंत्रित बोलेरो ने 7 लोगों को कुचल दिया। वही दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति की इलाज के दौरान गोरखपुर में मौत हो गई। इस दुर्घटना में चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें एक की स्तिथि अभी भी नाजुक बनी हुई है। घटना कटेया थाना क्षेत्र के भगवानपुर पंचायत के कूर्म टोला गाँव की है।

मृतकों में निमुइया गांव के 60 वर्षीय पारस गिरी, माफी गुड़िया गांव के 35 वर्षीय लाल बचन राम और पतोहवा गांव के 30 वर्षीय कपिल देव सिंह शामिल है। हालांकि मामूली रूप से घायल लोगों को कटेया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि एक घायल का अभी भी गोरखपुर में इलाज चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक कटेया थाना क्षेत्र के पंचदेवरी प्रखंड के भगवानपुर कूर्म टोला बाजार में कल देर रात कुछ लोग पंचायत चुनाव को लेकर जनसंपर्क कर रहे थे। जहाँ कृष्णा गिरी ने बताया कि एक ब्यक्ति के दरवाजे पर नाश्ता कर रहे थे। तभी उसी दौरान सड़क के किनारे खड़ी बोलेरो के चालक ने अचानक गाड़ी स्टार्ट कर दिया। और तेज रफ्तार से बोलेरो भीड़ को रौंदते हुए आगे दीवार से जा टकराया और झोपड़ी में जा फसी।इस दुर्घटना में कुल 7 लोग घायल हुवे थे। जिसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान गोरखपुर में मौत हो हुई है। अन्य चार घायलों में एक की हालत नाजुक है।

बरहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है।पुलिस बोलेरो गाड़ी जब्त कर जांच में जुटी हुई है।

गोपालगंज से मंजेश मिश्रा की रिपोर्ट…

Share This Article