प्रगति यात्रा के दौरान अरवल पहुंचे सीएम नीतीश,दिए करोड़ो की सौगात

Patna Desk

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 14 फरवरी को प्रगति यात्रा कार्यक्रम के तहत जहानाबाद और अरवल का दौरा किया। सीएम के मुख्य कार्यक्रम स्थल धरहरा को दुल्हन की तरह सजाया गया था और तैयारियां पूरी हो चुकी थीं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सबसे पहले काको प्रखंड की अमथुआ पंचायत के धरहरा पहुंचे, जहां उन्होंने 200 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया।

सीएम की यात्रा में कोई कमी न रह जाए, इसे लेकर जहानाबाद और अरवल का जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार था। गुरुवार को निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। अरवल में बेलखरा बाजार को रंग-रोगन से सजाया गया था और महावीर गंज में हेलीपैड का निर्माण पूरा किया गया था। सीएम ने चेक डेम, डिग्री कॉलेज, स्वास्थ्य उपकेंद्र, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और खेल मैदान सहित कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।सीएम नीतीश कुमार ने जहानाबाद के काको प्रखंड में बने पिछड़ा वर्ग और अतिपिछड़ा वर्ग के लिए बालिका आवासीय विद्यालय का उद्घाटन किया था। इसके अलावा, काजीसराय में बने नए विद्यालय भवन, खेल मैदान और पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन भी किया गया। बालिका आवासीय विद्यालय में सीएम के कार्यक्रम की तैयारी को अंतिम रूप दिया गया था।डीएम अलंकृता पांडेय ने बताया कि 14 फरवरी को मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं। उन्होंने बताया कि सीएम ने जिले में 200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। उद्घाटन और शिलान्यास के बाद, उन्होंने राजाबाजार रेलवे अंडरपास और इंडोर स्टेडियम का निरीक्षण किया।

Share This Article