अररिया: ई-रिक्शा चालक पहुंचे समाहरणालय, पदाधिकारियों को बताई समस्या,चौक-चौराहों पर की स्टैंड बनवाने की मांग

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। अररिया में अपनी मांगों को लेकर ई-रिक्शा चालक समाहरणालय पहुंचे। इनकी मांग है कि इन्हें स्थाई रूप से स्टैंड की व्यवस्था की जाए। हर चौक-चौराहों पर पुलिस द्वारा मारपीट किया जाता है उसे बंद किया जाए। समस्याओं को लेकर शहर के तकरीबन दो सौ ई-रिक्शा चालकों ने पदाधिकारियों को अपनी समस्या बताई।

रिक्शा चालक संघ के लोगों ने बताया कि नगर परिषद हमसे रोजाना टैक्स लेता है तो हमारे ठहराव करने की जगह देना भी उनकी जिम्मेदारी है। ठहराव की जगह नहीं होने से हमें परेशानी होती है। इसी लिए चौक-चौराहों पर रिक्शा रोकने से पुलिस की मार भी खानी पड़ती है। इसे अविलंब रोका जाए। चालक ने बताया कि पदाधिकारी ने हमलोगों से रविवार को बात करने का आश्वासन दिया है। अगर हमारी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो आगे आंदोलन होगा।

अररिया से रविराज की रिपोर्ट

Share This Article