सुबह-सुबह मोतिहारी में निगरानी टीम की बड़ी कार्रवाई, 2 लाख की रिश्वत लेते हुए कार्यपालक अभियंता गिरफ्तार

Patna Desk

मोतिहारी में मंगलवार की सुबह निगरानी विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए योजना एवं आवास विभाग के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।

बताया जा रहा है कि अजय कुमार ने पंचायत सरकार भवन के 60 लाख रुपये की पहली किस्त जारी करने के एवज में संवेदक संतोष यादव से तीन लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी।संवेदक द्वारा निगरानी विभाग में दर्ज कराई गई शिकायत के बाद, निगरानी टीम ने मोतिहारी के राजा बाजार स्थित अजय कुमार के आवास पर छापेमारी की। निगरानी डीएसपी श्याम बाबू प्रसाद के नेतृत्व में हुई इस रेड से जिले में हड़कंप मच गया है।गिरफ्तारी के बाद अजय कुमार को निगरानी विभाग की टीम पटना लेकर रवाना हो गई है। यह मामला कल्याणपुर प्रखंड के सिसवा बरार पंचायत के मलंगपुर पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य से जुड़ा हुआ है।

मोतिहारी में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। योजना एवं विकास विभाग के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार को निगरानी विभाग ने 2 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है। निगरानी विभाग को लगातार अजय कुमार के खिलाफ शिकायतें मिल रही थीं कि वे संवेदकों से अवैध वसूली कर रहे हैं। शिकायत मिलते ही निगरानी टीम ने जाल बिछाया और अजय कुमार को रंगे हाथ पकड़ने में सफलता पाई। बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ राज्य सरकार की कार्रवाई लगातार तेज हो रही है और इसी क्रम में एक और बड़ी गिरफ्तारी हुई है। फिलहाल अजय कुमार को आगे की कार्रवाई के लिए पटना ले जाया गया है।

Share This Article