सीमांचल और अंग के जिलों में सुबह 7:51 पर महसूस हुआ भूकंप

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK- बिहार की धरती एक बार फिर से कांपी है। उत्तरी बिहार के कई जिलों और सीमांचल के इलाके में बुधवार सुबह 7:51 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बिहार के पूर्वोत्तर जिलों सुपौल, अररिया, कटिहार, किशनगंज और पूर्णिया आदि जिलों में भूकंप महसूस किया गया है।

मध्य बिहार में गंगा के तटवर्ती जिलों मुंगेर और भागलपुर में भी लोगों ने भूकंप महसूस किया है। हालांकि इन इलाकों में आए भूकंप काफी हल्के थे। अधिकतर लोगों को इसका पता नहीं चला। राहत की बात रही कि भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं आई।

असम और बंगाल में भी लगे झटके..

नेशनल सेंटर फॉर सीसमोलॉजी के मुताबिक असम और उत्तरी बंगाल के कई इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। असम के सोनितपुर में भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई। भूकंप का केंद्र बिंदु भी सोनितपुर ही बताया जा रहा है। इस दौरान लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। सोनितपुर समेत आसपास के इलाकों में कई घरों में दरारें आने की भी बात सामने आ रही है।

Share This Article