भूकंप के तेज झटके से जम्मू-कश्मीर से ताजिकिस्तान तक घरती हिली, तीव्रता 5.3 मापी गयी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भारत में जोरदार भुकंप के झटके महसूस किए गए। बता दें कि उत्तर भारत के सीमावर्ती उत्तरी देशों में में कई जगह भूकंप के तेज झटकों ने हिला दिया। भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गयी है। गुरुवार को आए इस झटके में सबसे ज्यादा जम्मू-कश्मीर प्रभावित रहा। जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में सुबह 5.35 में भूकंप के झटके महसूस किये गए।

झटके को महसूस करते ही चारों ओर लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि किसी भी तरह की क्षति की कोई खबर नहीं है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने भूकंप की तीव्रता बताई।  भूकंप का केंद्र ताजिकिस्तान में 170 किमी गहराई में बताया जा रहा। पिछले एक पखवाड़े के दौरान यह दूसरा मौका है जब जम्मू-कश्मीर में भूकंप आया है।

बता दें कि इससे पहले 18 अप्रैल को भूकंप के झटके महसूस किये गये थे। उस समय रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.4 मापी गयी थी। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप के झटके 12 बजकर 9 मिनट पर जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में महसूस किये गये थे।

Share This Article