अरुणाचल प्रदेश में सुबह-सुबह भूकंप के झटके, पूर्वोत्तर में बीते 48 घंटे में छठवीं बार कांपी धरती

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पूर्वोत्तर राज्यों में पिछले कुछ दिनों से लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। सोमवार को अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में सुबह 6 बजे भूकंप आया। भूकंप की तीव्रता 3.0 थी। इससे पहले रविवार को अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रविवार आधी रात के बाद 1 बजे अरुणाचल प्रदेश में 3.1 तीव्रता का झटका महसूस किया गया।

भूकंप का केंद्र अरुणाचल के पंजिन से 95 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में जमीन से 17 किलोमीटर नीचे था। । इसके 20 मिनट के बाद ही मणिपुर के शिरुई के पास भी भूकंप का झटका आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 रही। वहीं इससे पहले असम में शनिवार की रात 4.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। एक बजकर 7 मिनट पर आए भूकंप का केंद्र तेजपुर से 39 किलोमीटर पश्चिम में जमीन से 30 किलोमीटर की गहराई में रहा।

बता दें कि पूर्वोत्तर राज्यों में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। पिछले 48 घंटे में 6 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। हालांकि अभी तक तक जान-माल के नुकसान की जानकारी नहीं है। बता दें कि हिमालय का क्षेत्र भूकंप के लिए संवेदनशील है। पूर्वोत्तर क्षेत्र भूकंप के लिए अति संवेदनशील माना गया है। असम में 28 अप्रैल को 6.4 तीव्रता के भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए थे

Share This Article