पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बड़ा निर्णय लिया है। अब कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर अस्थायी ठहराव दिया गया है। इस फैसले से उन लाखों यात्रियों को राहत मिलेगी, जो लंबे समय से अपने नजदीकी स्टेशनों पर इन ट्रेनों के रुकने की मांग कर रहे थे। यह व्यवस्था 10 सितंबर 2025 से प्रभावी हो गई है।
दानापुर को मिला राजधानी और सम्पूर्ण क्रांति का ठहराव
सबसे बड़ी खुशखबरी यह है कि तेजस राजधानी एक्सप्रेस (12309/12310) अब दानापुर स्टेशन पर भी रुकेगी।
- यह ट्रेन सुबह 05:48 बजे दानापुर पहुंचेगी और 05:50 बजे प्रस्थान करेगी।
- वापसी में यह ट्रेन रात 19:46 बजे पहुंचेगी और 19:48 बजे रवाना होगी।
इसके अलावा 12393/12394 सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस का भी ठहराव दानापुर में कर दिया गया है। इससे आसपास के यात्रियों को पटना जैसे बड़े स्टेशनों की ओर दौड़ने की जरूरत नहीं होगी।
अन्य स्टेशनों पर भी ठहराव
- 13105/13106 सियालदह-बरौनी एक्सप्रेस – बड़हिया में रुकेगी।
- 15733/15734 और 15743/15744 फरक्का एक्सप्रेस – भदौरा और बनाही में ठहराव।
- 15743/15744 फरक्का एक्सप्रेस – अब धीना स्टेशन पर भी रुकेगी।
- 12391/12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस – सिलाव में ठहराव।
- 13233/13234 राजगीर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस – करौटा में रुकेगी।
- 13237/13238 और 13239/13240 पटना-काटा एक्सप्रेस – भदौरा में ठहराव।
- 14223/14224 बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस (राजगीर-वाराणसी) – पावापुरी रोड पर रुकेगी।
- 12351/12352 हावड़ा-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस – मननपुर में ठहराव।
- 63221/63222 मोकामा-पटना मेमू पैसेंजर – मोर में रुकेगी।
यात्रियों को बड़ी राहत
इन नए ठहरावों से स्थानीय यात्रियों को तेज और सुविधाजनक ट्रेन सेवाएं सीधे अपने क्षेत्र में मिल सकेंगी। रेलवे प्रशासन का मानना है कि इस निर्णय से यात्रियों की यात्रा और भी आसान व आरामदायक होगी।