NEWSPR DESK- BEGUSARAI -शनिवार को बीती रात गढ़हरा थाना क्षेत्र के गढ़हरा पूर्वी मोहल्ला, वार्ड-11 के एक घर में घुस कर तेल छिड़क कर लगाई आग। घर में लगी आग की चपेट में 6 लोग झुलस गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुलेखा खातून अपने बेटी हलीमा खातून, नतनी आस्मिन खातून, नजराना खातून, नाती मारूफ, नजरो के साथ अपने घर गढ़हरा पूर्वी मोहल्ला में रात्रि में सोए हुए थे ,उसी दौरान यह घटना घटी। जिसमें सभी आग के चपेट में आने से झुलस गए। परिजन के गुनगुनाहट से ग्रामीण इकट्ठे हुए और आग पर काबू पाया गया।
इसी दौरान पड़ोसी शमशाद आलम ने एक-एक करके सबको बाहर निकाला जिसके दौरान उनका भी हाँथ पैर जल गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। एंबुलेंस से सभी घायलों को बरौनी पीएचसी ले जाया गया। जहां से उन्हें सदर अस्पताल बेगुसराय रेफर किया गया है। जहां इलाज के दौरान सुलेखा खातून की मृत्यु हो गयी ,और परिवार के 5 अन्य लोग बुरी तरह से घायल हैं जिसमे हलीमा खातून की भी हालत नाजुक बताईजा रही है। परिजन की ओर से हलीमा खातून के पति बीहट बिहारी टोला निवासी मोहम्मद मुख्तार पिता मोहम्मद उस्मान को घर में आग लगाकर भागते हुए देखा गया।
जिसमे घटनास्थल से आरोपी का साईकिल, चप्पल एवं तेल का डब्बा बरामद हुआ। पीड़ित परिवार ने पति मोहम्मद मुख्तार, ,देवर मोहम्मद मुस्तफा एवं भांजा मोहम्मद छोटू को इस घटना का मुख्य आरोपी बनया है। परिजन के पड़ोसी ने बताया कि हलीमा खातून के पति के साथ बहुत दिनो से अनबन चल रहा था ,जिससे हलीमा अपने बच्चा एवं बच्ची के साथ अपने माँ सुलेखा खातून के यहां गढ़हरा पूर्वी मोहल्ला में रह रही थी।ग्रामीणों ने बताया कि सलेखा खातून सब्जी बेचकर अपने सभी परिवार का जीवन यापन करती थी।
रविवार की सुबह मौके पर बारो उतरी के मुखिया जफर आलम, वार्ड-11 के पार्षद सुभाष चौधरी, वार्ड-12 के वर्तमान पार्षद डॉ. शिवजी, वार्ड-12 के पूर्व पार्षद डॉ. शौकत हुसैन, पूर्व मुखिया गोपी नाथ साह, मोहमद साकिर, मदन साह, दानिश महबूब, रवि शंकर झा ने पहुँचकर घटना का जायजा लिया और पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया।