NEWSPR डेस्क। बिहार में अधिकारियों समेत पुलिस प्रशासन के ठिकानों पर छापेमारी का सिलसिला लगातार चल रहा है। कई अफसर पर हुए छापेमारी के बाद अब पटना में आर्थिक अपराध इकाई ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। अपराध इकाई ने पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार धीरज के घर पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर दी है।
बता दें कि पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार धीरज के 9 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। उनके आय से अधिक संपत्ति के मामले में अपराध इकाई के टीम द्वारा यह कार्रवाई की जा रही। साल 2017 में नरेंद्र कुमार धीरज को बिहार पुलिस मेन्स एसोसिएशन के नए अध्यक्ष के रूप में चुना गया था। इस दौरान वह पटना जिला बल में सिपाही के पद पर तैनात थे। नरेंद्र कुमार धीरज इससे पहले दो बार एसोसिएशन के महामंत्री के रुप में भी कार्य कर चुके हैं। इनके ऊपर भी आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का गंभीर आरोप लगा है। EOU की जांच में करोड़ों रुपए की संपत्ति का पता चला है। मंगलवार की सुबह टीम ने सिपाही के कुल 9 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की है।
वहीं बिहार आर्थिक अपराध इकाई टीम आय से अधिक संपत्ति के मामले में उनके 9 आवास पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दे रही है। वहीं छापेमारी दल को कई सबूत मिले हैं। सर्च वारंट मिलने के बाद आर्थिक अपराध इकाई ने नरेंद्र कुमार धीरज पर शिकंजा कसा है। उनके आरा और अरवल वाले आवास पर भी यह कार्रवाई होने की बात की जा रही।