NEWSPR/DESK : प्रवर्तन निदेशालय रांची की टीम ने अलकतरा घोटाले में कौशल्या इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के खिलाफ मनी लांड्रिंग एक्ट में कार्रवाई की है l ईडी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के झारग्राम में कौशल्या हेरिटेज होटल को जप्त किया है l इस होटल की कीमत 1.8 करोड़ रुपए बताई गई है l अब एजुकेटिंग अथॉरिटी के स्वीकृति मिलते ही ईडी की टीम इस होटल पर विधिवत कब्ज़ा करेगी l ईडी की रांची शाखा ने सीबीआई की रांची स्थित आर्थिक अपराध शाखा में दर्ज अलकतरा घोटाले के केस के आधार पर 1.8 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया था l ई डी के अनुसंधान में यह पता चला कि कौशल्या कंस्ट्रक्शन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड नामक कंस्ट्रक्शन कंपनी हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड टाटा नगर के 59 रसीद जमा किया था l इसमें केवल 33 टन ही सही पाए गए थे शेष 560.959 मिट्रिक टन अलक़तरा से संबंधित थे जिसकी कीमत 1.9 करोड रुपए दिए गए थे l इतना ही नहीं उक्त रसीद को गलत तरीके से सड़क निर्माण विभाग डाल्टनगंज के इंजीनियर ने भी बेईमानी कर पास कर दिया था इससे यह साबित हुआ कि काम गलत तरीके से हुआ है l मामले का अनुसंधान अभी जारी है