परिचारी पदों पर धांधली को लेकर शिक्षित बेरोजगार संघ ने समाहरणालय परिसर में दिया एक दिवसीय धरना

Patna Desk

भागलपुर समाहरणालय में कार्यालय परिचारी पदों पर नियुक्ति हेतु भेजी गई रिक्तियां में व्यापक धांधली को लेकर शिक्षित बेरोजगार संघ के द्वारा एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया। इस धरना में लगभग 500 की संख्या में महिला एवं पुरुष अभ्यर्थी शामिल हुए ।सभी ने बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते दिखे।

शिक्षित बेरोजगार संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार दास ने कहा कि 2016 में जिलाधिकारी कार्यालय से नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाला गया था इसके बाद 2023 में ऑनलाइन आवेदन भी निकाला गया हम लोगों ने ऑनलाइन आवेदन भरकर बिहार कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा लिया गया परीक्षा में शामिल भी हुए लेकिन जिलाधिकारी ने मात्र 15 आवेदक का ही आवेदन को स्वीकार किया है जिसका हम लोग पुरजोर विरोध करते हैं और यदि हम लोगों की मांग पूरा नहीं होगा तो हम लोग का प्रदर्शन जारी रहेगा।

Share This Article