शारदा ब्रजराज में शिक्षा संवाद समागम कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। फरोरोग-ए-उर्दू तंजीम के तत्वावधान में भारत के प्रथम शिक्षामंत्री भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आजाद जी की यौमे-पैदाइश (जयन्ती) के अवसर पर कैमूर जिले के शारदा ब्रजराज प्लस टू उच्च विद्यालय मोहनियां में शिक्षा संवाद समागम कार्यक्रम के भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर अशफ़ाक अहमद साहब ने किया। मंच संचालन डॉ अनिसुर रहमान ने की। इस दौरान अबुल कलाम आजाद के छायाचित्र पर मुख्य अतिथि प्रोफेसर अशफाक अहमद, प्रोफेसर अकील अहमद, सुधाकर सिंह पूर्व कृषि मंत्री बिहार सरकार, संगीता कुमारी विधायक मोहनिया द्वारा माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की.

हुए भारत की शिक्षा प्रणाली में अबुल कलाम आजाद द्वारा किये गये सभी मौलिक योगदानों पर प्रकाश डाला। बैठक मे फरोग उर्दू तंजीम के सरपरस्त सरवर अंसारी जी, अजय कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक शारदा ब्रजराज उच्च विद्यालय, डॉ अनीसुर रहमान, सैयद जाबिर हुसैन, हरेंद्र कुमार, वैस आलम, मुस्ताक हुसैन अंसारी समेत कई मौजूद रहें।

Share This Article