दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर से बनाने की कवायद तेज हो गई है। बता दे दरभंगा हवाई अड्डा को अंतरराष्ट्रीय स्तर से बनाया जाएगा।इसे लेकर विभागीय अधिकारियो द्वारा विस्तृत प्रस्ताव तैयार की जा रही हैं। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू के निर्देश पर विस्तृत प्रस्ताव तैयार हो रहा है।
बीते दिन जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद संजय कुमार झा ने दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से मुलाकात की थी इस मुलाकात में उन्होंने दरभंगा एयरपोर्ट को लेकर सभी विस्तृत जानकारी का ज्ञापन सोपा था।